उत्तराखंडः कण-कण में भगवान

मुख्य समाचार ३१ मार्च २००९

कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के खिलाफ मामला दर्ज
हरिद्वार: सौ गाडि़यों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को महंगा पड़ गया। सोमवार को उनके जुलूस में बिना अनुमति सैकड़ों गाडि़यां शामिल होने के चलते मंगलौर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक अन्य मामले में नगरपालिका अध्यक्ष कमल जौरा समेत तीन अन्य की गाडि़यां भी प्रशासन ने सीज कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश बगोली ने बताया कि हरीश रावत के काफिले के लिए पांच गाडि़यों की आयोग ने परमीशन दी थी, लेकिन काफिले में सौ गाडि़यों से ज्यादा शामिल थीं।
भाजपा विधायक मुन्ना का ऐलान लड़ूंगा चुनाव
चकराता (देहरादून): भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उनकी पत्नी मधु चौहान नहीं, बल्कि वह खुद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा से नाराज चल रहे श्री चौहान सोमवार को कार्यकर्ताओं का मन टटोलने जौनसार-बावर पहुंचे। चकराता व साहिया में कार्यकर्ताओं के साथ लंबी मंत्रणा के बाद शाम को वे चकराता में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ चाटुकार लोगों का बोलबाला है, जिनकी करतूत से न सिर्फ पार्टी कमजोर हो रही है, बल्कि खंडूड़ी सरकार की छवि भी खराब हो रही है।
आखिर कौन बनेगा समिति का संयोजक
देहरादून: प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी में इस समय भारी जोर आजमाइश का दौर चल रहा है। निशाने पर है प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक की कुर्सी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बचदा खुद भी ताल ठोंक रहे हैं। ऐसे में चुनावी व्यवस्था को एक चुनाव अभियान समिति बनाई गई है। फंड से लेकर फंडा तक सारा काम इसी समिति को करना है। ऐसे में इस समिति के महत्व को आसानी से समझा जा सकता है। उसमें भी समिति संयोजक का रुतबा आखिर किसे नहीं रिझाएगा। प्रदेश के नेताओं से पूरी समिति बना ली है। अब केवल संयोजक का नाम तय होना है। इस काम में पार्टी नेताओं को पसीने आ रहे हैं। दरअसल, इस खास समिति के संयोजक पद को दावेदारों की लंबी फेरहिस्त है। एक नाम तय होने की भनक लगते ही, दूसरे सक्रिय हो जा रहे हैं।
(सौजन्य : दैनिक जागरण)